डॉ० बीबी सिंह सिसोदिया का हुआ नागरिक अभिनन्दन

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)– एम्स के सेवानिवृत्त वरिष्ठ सर्जन डाक्टर भारत भूषण सिंह सिसोदिया का श्री हनुमत रामेश्वर दयाल इंटर कालेज में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बंधुओं द्वारा नागरिक अभिनन्दन किया गया। उन्होंने1975 में इसी विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी। इस अवसर पर पंडित कन्हैया लाल गीता विद्यालय के प्रबंधक पवन कुमार मिश्र, प्रमुख समाजसेवी गौरव मिश्र, गोलू,हनुमत रामेश्वर दयाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जयचंद, प्रवक्ता देवेंद्र पाण्डेय, वीरेश मिश्र, वरिष्ठ साहित्यकार पद्मकांत प्रभात,रामचंद्र वर्मा,आशीष मिश्र,अश्वनी कुमार त्रिपाठी,आशुतोष तिवारी,अतुल त्रिवेदी,सुरेश मौर्य,राजीव मिश्र आदि ने डाक्टर बीबी सिंह सिसोदिया का माल्यार्पण कर सम्मान का भाव प्रेषित किया तथा उत्तरीय एवम् धर्मग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पद्मकांत प्रभात ने की। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से प्रिंसिपल जयचंद्र,एचआरडी इण्टर कालेज बिसवां के प्रधानाचार्य जयचंद्र, प्रवक्ता देवेन्द्र पाण्डेय, प्रबंधक पवन मिश्र, आशीष मिश्र,प्रबंधक सुरेश मौर्य, राजीव कुमार मिश्र आदि ने संबोधित किया।
मुख्य वक्ता पद्मकांत शर्मा ने डाक्टर बीबी सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन समाज की सेवा में व्यतीत हुआ। आज भी वे चिकित्सा के क्षेत्र में की सेवा में लगे हुए हैं। समाज निःस्वार्थ किसी को सम्मान नहीं देता है किन्तु बीबी सिंह का यह नागरिक अभिनन्दन निःस्वार्थ भाव से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने के साथ ही समाज की कृतज्ञता को प्रदर्शित करता है।
कार्यक्रम का संचालन आशीष मिश्र द्वारा किया गया। डाक्टर बीबी सिंह ने कैंसर, ह्रदय रोग, किडनी रोग, प्रोस्टेट कैंसर आदि विभिन्न प्रकार के रोगों के लक्षण एवं उपचार तथा निदान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जीवन के अनुभव साझा किए। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।