दहेज लोभियों ने विवाहिता के हाथ पांव वांध कर गांव के निकट छोड़ा ससुरालियों पर मुकदमा

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव कोडरां निवासी विवाहिता ने ससुरालीजन पर मारपीट कर हाथ-पैर बांधकर गांव के बाहर छोड़ने का आरोप लगाया है। इसमें पति सहित चार ‘लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। गांव निवासी देवेंद्र सिंह के मुताबिक उसने अपनी पुत्री रेनू की शादी वर्ष 2016 में चकाथल थाना अतरौली व हाल निवासी रामबाग कालोनी अलीगढ़ निवासी लखबेंद्र उर्फ लकी पुत्र महीपाल साथ की थी। आरोप है कि 13 नवंबर को पति लखबेंद्र, ससुर महीपाल, सास गुड्डी व देवर जसबेंद्र उर्फ चिंकी ने रेनू के साथ मारपीट की और होथ पेर बांधकर कार में डालकर गांव के बाहर छोडक़र भाग गएं। स्वजन उसे लेकर थाने लेकर पहुंचे, जहां पति, ससुर, सास व देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।