August 13, 2025

दहेज लोभी ससुराल पक्ष ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पीड़िता ने पुलिस के आलाधिकारियों से लगाई गुहार

 दहेज लोभी ससुराल पक्ष ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पीड़िता ने पुलिस के आलाधिकारियों से लगाई गुहार

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ के थाना अकराबाद निवासी अफसाना पुत्री अकील अहमद की शादी दिनांक 23.12.2018 थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव बुढ़ासी निवासी वसीम पुत्र सलीम खां से हैसियत अनुसार दान दहेज के साथ हुई थी, जिससे ससुरालीजन दहेज से खुश नहीं थे, इसी को लेकर आए दिन मुझसे अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शारिरिक व मानसिक रूप से परेशान करते चले आ रहे थे, इसी बीच विवाहिता ने दो बच्चों को जन्म दिया था, तब से ससुराल पक्ष और अधिक परेशान करने लगे, जिसको लेकर कई बार महिला के पिता ने ससुराल पक्ष से गुहार लगाई कि मैं अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थ हूं, जिसके चलते महिला के ससुराल पक्ष दहेज में सोने चांदी के जेवरात व पचास हजार रुपए की अतिरिक्त मांग करते हुए महिला को भूखा प्यार रखने के साथ नशीले पदार्थ खिलाकर पीटना शुरू कर दिया, और दिनांक 13.10.2022 को मारपीट कर घर से निकाल कर दहेज में सोने चांदी के जेवरात व पचास हजार रूपये की मांग करते हुए पति ने तीन तलाक़ की धमकी देते हुए कहा कि हम घर में तभी रखेंगे जब हमारी मांग पूरी हो जाएगी, घटना को लेकर मैं तथा मायके पक्ष के लोग काफी परेशान हैं मजबूर होकर कानून की शरण में पुलिस के पास पहुंची जहां थाना पुलिस द्वारा कोई सुनाई न होने पर पीड़ित महिला अपनी गुहार लेकर डीएसपी बरला अभय कुमार पाण्डेय के पास पहुंची जहां पीड़िता की समस्या सुनकर डीएसपी ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in