August 9, 2025

ऐसा काम न करें कि जुमा को शक की निगाह से देखा जाए : इमरान चौधरी

 ऐसा काम न करें कि जुमा को शक की निगाह से देखा जाए : इमरान चौधरी

भोंगाव/मैनपुरी:– नफरत के इस दौर में पत्थर फेंकने वालों को समाजसेवी इमरान चौधरी ने खासी नसीहत दी। कहा कि ऐसा काम न करें जिससे दुनिया जुमा को शक की निगाह से देखने लगे। जुमा के दिन देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से समाजसेवी इमरान चौधरी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जुमा इबादत का दिन है। इस दिन हम नमाज के लिए मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं। बाद में देखने में आता है कि कुछ लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगते हैं। कुछ लोगों की हरकत से जुमा को शक की निगाह से देखा जाने लगा है।

हजारों लोगों पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। परिवार और कौम का करोड़ों रुपया इनकी पैरवी में खर्च होगा। इमरान चौधरी ने सवाल खड़ा किया कि इसका जिम्मेदार कौन है, पता लगाना होगा कि वो कौन लोग हमारे बीच में है जो इस तरह नौजवानों को बहकाकर सड़कों पर ले जाते हैं। गलत लोग आने वाली नस्लों की जड़ों में नमक डालने का काम कर रहे हैं। कहा कि जमीयत, उलेमा, जनप्रतिनिधि सब मना कर रहे हैं कि ऐसा मत कीजिए।

आपको लगता है कि सरकार नहीं सुन रही तो शांति के साथ अफसरों से मिलिए और उनके सामने अपनी समस्या रखिए। कहा कि नुपुर शर्मा वाले मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। कानून अपना काम कर रहा है और उसे जेल जाना ही पड़ेगा। कहा कि नूपुर तो जेल नहीं गई, लेकिन हजारों लड़कों पर मुकदमे दर्ज हो गए हैं और सैकड़ों जेल चले गए हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in