September 19, 2025
Breaking

बड़ागांव में पीडब्ल्यूडी की जमीन से कब्जा हटाने गई टीम के सामने दबंग कब्जाधारी ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

 बड़ागांव में पीडब्ल्यूडी की जमीन से कब्जा हटाने गई टीम के सामने दबंग कब्जाधारी ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)_बड़ागांव में पीडब्ल्यूडी की जमीन से कब्जा हटाने गई टीम के सामने दबंग कब्जाधारी ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा आपको दिखाते हैं बेखौफ युवक शासन-प्रशासन एवं मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री जी का नाम लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहा है कब्जा धारी दे रहे प्रधानमंत्री को खुली चुनौती चाहे स्वयं आ जाए नहीं हटेगा अतिक्रमण जबकि युवक पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए है जब आला अधिकारी आते हैं और वह पूरे परिवार के साथ कैसा खेल खेलता है देखिए वीडियो में पेट्रोल लिए दिखाई दे रहा है एवं अपने बच्चों को अतिक्रमण हटाने आई मशीन के सामने खड़ा कर आत्मदाह करने की धमकी देता जिससे मजबूर होकर अधिकारियों एवं पुलिस बल को मायुस होकर बापस लौटना पड़ता है पीड़ित पक्ष जुझार सिंह कुशवाहा ने कहा की उक्त दबंग आए दिन गाली गलौच जान से मारने की धमकी देता रहता है पीड़ित ने कहा प्रभुदयाल झा लगभग 20 साल से कब्जा किए हुए है जब उनसे कब्जा हटाने की बात कहीं तो जब उनकी बात नही मानी तो मैंने मुख्य्मंत्री उत्तर प्रदेश के जनता दरबार में एवं जिलाधिकारी झांसी रविन्द्र कुमार को भी शिकायत की जिसमें पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेकर जांच कर अवैध कब्जा पाए जाने पर हटवाने का आदेश होने के बाबजूद भी अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in