चिकत्सकों ने किया 814 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति जालौन के तत्वाधान में केंद्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजन में ग्राम बरदौली तहसील कालपी जिला जालौन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ l
जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा कालपी के चिकित्सकीय स्टाफ के साथ ही समिति से जुड़े डा शैलेंद्र प्रताप सिंह डॉ सुमित सचान, डॉ मनीष सचान, डॉ प्रखर चौबे, डॉ मदन मोहन निरंजन, डॉ सुरेश निरंजन, डॉ शिव शंकर गौर, विमलेश निरंजन, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ दिलीप झा, डॉ निर्भय सिंह गौर, डॉ विक्रम पटेल पटेल पैथोलॉजी, डॉ शिवकुमार, मनीष कुमार, नृपेंद्र कुमार निरंजन राजेश आदि ने अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की l स्वास्थ्य पर में 814 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श निशुल्क दवा वितरण की गई l
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र पटेल ने अपने स्टाफ के साथ उपस्थित होकर स्वास्थ्यवर्धक आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया l मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रमा आरपी निरंजन सदस्य विधान परिषद जालौन झांसी ललितपुर, सुरेश कुमार निरंजन भैया जी, विनोद कुमार कटियार पूर्व जिला जज, डॉ प्रताप सिंह पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललितपुर, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह केंद्रीय संरक्षक, शिव शंकर पटेल केंद्रीय अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे l