श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में श्रद्धा का उपचार करते हुए डॉक्टर।

चाइल्ड केयर एंड प्रोटक्शन फंड से श्रद्धा को मिल रहा कैंसर का उपचार।
रामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अफाक अहमद खान)–आमजन द्वारा किए जा रहे हैं आर्थिक सहयोग से संचालित चाइल्ड केयर एंड प्रोटक्शन फंड से तहसील बिलासपुर में ग्राम खूंटाखेड़ा की 03 वर्ष की श्रद्धा को कैंसर का उपचार मिल रहा है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ और मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल के नेतृत्व एवं निर्देशन में संचालित यह चाइल्ड केयर एंड प्रोटक्शन फंड मिशन मुस्कान के तहत गरीब परिवारों के गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने तथा मिशन समर्थ के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं का सामना कर रहे बच्चों की सर्जरी कराकर उन्हें समर्थ बनाने की दिशा में लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
चाइल्ड केयर एंड प्रोटक्शन फंड में उप सचिव एवं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम खूंटाखेड़ा कि 3 वर्ष की कैंसर पीड़ित श्रद्धा के बारे में जानकारी मिलने पर नियमानुसार जांच कराई गई तत्पश्चात श्रद्धा के उपचार के लिए बरेली स्थित श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस से उपचार के संबंध में एस्टीमेट प्राप्त किया गया। एस्टीमेट में श्रद्धा के उपचार के लिए हॉस्पिटल द्वारा 02 लाख रुपए का एस्टीमेट दिया गया।
हॉस्पिटल से प्राप्त एस्टीमेट के अनुसार श्रद्धा की बीमारी की गंभीरता के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की स्वीकृति के साथ ही 01 लाख रुपए का अग्रिम भुगतान करते हुए श्रद्धा का उपचार प्रारंभ करा दिया गया है। वर्तमान में श्रद्धा का डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उपचार चल रहा है।
श्रद्धा के पिता मुनेश सागर ने बताया कि वे बेहद खुश हैं कि गम्भीर बीमारी से पीड़ित उनकी बेटी का प्रशासन द्वारा उपचार कराया रहा है। हॉस्पिटल में उनकी बेटी के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
श्रद्धा की तरह जिले में अनेक ऐसे बच्चे हैं जो पहले तो गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे थे और अब चाइल्ड केयर प्रोडक्शन फंड के अंतर्गत धनराशि से उनका सफल उपचार कराया जा चुका है तथा वर्तमान में वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
16 जनवरी को वसीम को लगेंगे हाथ
विकासखंड सैदनगर के ग्राम बैजनी के 11 वर्ष के वसीम को अमेरिका में निर्मित आधुनिक सेंसर युक्त हाथ लगाए जाएंगे।
वसीम 16 जनवरी को अपने पिता हिदायत के साथ दिल्ली स्थित हॉस्पिटल के लिए रवाना होगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व एक दुर्घटना के दौरान वसीम ने अपने दोनों हाथ खो दिए थे। वसीम घाटमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है। उसकी पढ़ाई के साथ साथ दौड़ और अन्य खेलों में मेहनत और लगन को देखकर प्रशासनिक स्तर से उसे आधुनिक सेंसर युक्त आर्टिफिशियल हाथ लगवाने का निर्णय लिया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश के साथ ही दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित मेडिकल इंस्टिट्यूट से एस्टीमेट प्राप्त करने के उपरांत 06 लाख रुपए से तैयार कराए गए आर्टिफिशियल हाथ लगेंगे।
उन्होंने बताया कि वसीम को मेडिकल इंस्टिट्यूट में 10 दिन तक रोककर हाथ को फंक्शनल करने की ट्रेनिंग और काउंसलिंग प्रदान की जाएगी।
16 जनवरी को 05 दिव्यांग बच्चों की मुरादाबाद स्थित टीएमयू में होगी सर्जरी।
चाइल्ड केयर एंड प्रोटक्शन फंड के अंतर्गत संचालित मिशन समर्थ के तहत मुरादाबाद के टीएमयू के विशेषज्ञ सर्जन द्वारा 16 जनवरी को 05 चिन्हित दिव्यांग बच्चों की सर्जरी होगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में अब तक 39 बच्चों की सर्जरी हो चुकी है जिनमें से 20 बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और अब सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जितने भी बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ होने में 8 से 10 माह का समय लगता है इसलिए शेष बच्चों को अभी स्वास्थ्य उपचार प्रदान किया जा रहा है तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा इन बच्चों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है।
इस फंड में जनपद के संभ्रांत जन से लेकर आमजन तक हर तबके के इच्छुक व्यक्ति स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।
उन्हीं के द्वारा किए गए दान से श्रद्धा जैसे बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए उपचार दिलाया जा रहा है वहीं वसीम जैसे प्रतिभा संपन्न दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आर्टिफिशियल हाथ लगवाने के प्रयासों को भी साकार रूप दिया जा रहा है।
चाइल्ड केयर एंड प्रोटक्शन फंड से संचालित मिशन मुस्कान और मिशन समर्थ श्रद्धा और वसीम जैसे गंभीर बीमारी और दिव्यांगता का सामना कर रहे अनेक बच्चों को सामान्य जीवन देने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आमजन द्वारा स्वेच्छा से फंड में किए जा रहे आर्थिक सहयोग से ही इन गरीब परिवारों के बच्चों को स्वस्थ और समर्थ बनाने में मदद मिल रही है।
रविन्द्र कुमार माँदड़, जिलाधिकारी, रामपुर
बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रशासन की पहल लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। लगातार टीमें सक्रिय हैं और हर जरूरतमंद बच्चे को नियमानुसार बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना ही इस फंड के संचालन का मुख्य उद्देश्य है।
नन्द किशोर कलाल, मुख्य विकास अधिकारी, रामपुर
फंड से विभिन्न बीमारियों से पीड़ित करीब 100 बच्चों के सफल उपचार की कहानी प्रशासनिक कवायद को सफल साबित कर रही है। बच्चों को स्वस्थ, सुपोषित और समृद्ध बनाने के लिए जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं उप सचिव, चाइल्ड केयर एंड प्रोटक्शन फंड, रामपुर