September 19, 2025
Breaking

मुस्लिम समाज के डॉक्टर साबान खान ऑप्टोमेट्री को टॉफी देकर किया सम्मानित

 मुस्लिम समाज के डॉक्टर साबान खान ऑप्टोमेट्री को टॉफी देकर किया सम्मानित

शमशाबाद/फर्रुखबाद:(विशाल शर्मा)–जनपद फर्रुखाबाद कस्बा शमशाबाद के डॉक्टर का यह प्रोग्राम आज दिनांक 26 /6 /2022 को हरजत निजामुद्दीन औलिया दरगाह शरीफ दिल्ली के पास कैंप लगाया गया था जिसमे डाक्टर दिलीप सिंह जी जनरल फिजीशियन और डॉक्टर शाबान खान डाक्टर अहसान डॉक्टर देवकी सर और हमारे महावीर इंटरनेशनल हॉस्पिटल के मैनेजर सर महेश सर मौजूद रहे पेसेंट को बहुत ही अच्छे से देखने और दवाई देने का काम किया जिससे हमारे मुस्लिम समाज कल्याण के अध्यक्ष जावेद खान साहब ने डॉक्टर शाबान खान बी ऑप्टोमरिस्ट निवासी मोहल्ला इमली दरवाजा शमसाबाद जिला फर्रूखाबाद को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और हमारे महावीर इंटर नेशनल हॉस्पिटल को बधाई दी।

Bureau