September 19, 2025
Breaking

रंग लाया डीएम का प्रयास, एमसीएच हॉस्पिटल को मिलेगी 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति

 रंग लाया डीएम का प्रयास, एमसीएच हॉस्पिटल को मिलेगी 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति

निर्बाध विद्युत आपूर्ति से दूर होंगी चिकित्सालय की दिक्कतें

लखीमपुरी:(चांद मियां)– मोतीपुर-ओयल में नवनिर्मित 200 सैय्यायुक्त मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में संचालित कोविड चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय को 31 दिसंबर तक 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की स्वीकृति डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के प्रयासों से मिली। इससे चिकित्सालय संचालन में आ रही दिक्कते दूर होंगी।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि एमसीएच हॉस्पिटल को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की स्वीकृति के लिए पूरा जिला प्रशासन आईएएस अधिकारी एम. देवराज, पंकज कुमार व भवानी सिंह का बहुत आभारी हैं, जिन्होंने स्वीकृति दिलाने में महती भूमिका निभाई।

एमसीएच चिकित्सालय में कोविड चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय की शिफ्टिंग से ही 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की मांग उठ रही थी। डीएम ने एमसीएच हॉस्पिटल में 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत महकमे के आला अफसरों को तलब किया। यही नहीं उन्होंने शासन स्तर पर भी चिकित्सालय को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विशेष एवं व्यक्तिगत प्रयास किए।

डीएम के शासन स्तर पर किए प्रयासों के चलते मुख्य अभियन्ता (पीएसओ), लखनऊ ने पत्र प्रेषित कर अवगत कराया कि नवनिर्मित 200 सैय्यायुक्त एमसीएच विंग के भवन में कोविड अस्पताल, जिला चिकित्सालय का ओपीडी कार्य के दृष्टिगत 132 केवी उपकेन्द्र ओयल से निर्गत 33 केवी ओयल पोषक को तत्काल प्रभाव से 31 दिसंबर 2022 तक प्रतिदिन 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की अनुमति इस प्रतिबन्ध के साथ प्रदान की कि 11 केवी जिला चिकित्सालय पोषक को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति तथा अन्य क्षेत्रों को उनके निर्धारित स्तर से अधिक आपूर्ति नहीं करायी जायेगी। जिसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अधिशासी अभियन्ता वितरण की होगी।

प्रेषित पत्र में उल्लेखित किया है कि केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) नई दिल्ली के वर्तमान आदेशों, ग्रिड सुरक्षा के परिपेक्ष्य में उपरोक्त आदेश सामान्य आवृत्ति की अवस्था में ही लागू होंगे। विद्युत कटौती का सर्वाधिकार प्रणाली नियंत्रण के अधीन सुरक्षित रहेगा।

Bureau