September 19, 2025
Breaking

डीएम-एसएसपी ने थाना कोतवाली छर्रा में आयोजित थाना दिवस में सुनी फरियादियों की समस्यायें प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुये समयसीमा के अन्दर सम्बन्धित अधिकारी करें निस्तारण

 डीएम-एसएसपी ने थाना कोतवाली छर्रा में आयोजित थाना दिवस में सुनी फरियादियों की समस्यायें प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुये समयसीमा के अन्दर सम्बन्धित अधिकारी करें निस्तारण

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– अलीगढ़ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी की उपस्थिति में थाना कोतवाली छर्रा में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के मंशानुरूप थाना समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाये और समय सीमा के अन्तर्गत उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता की जॉच अब फरियादियो के मोबाइल पर बात कर की जायेगी। यदि निस्तारण में लापरवाही मिली तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि थाना समाधान दिवस में शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए और जमीनी विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि बालिकाओं व महिलाओं की शिकायतों का मौके पर जाकर प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाधान दिवस में आई छोटी-बड़ी सभी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए और उनका समय-सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न होने पाए। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी, राजस्व लेखपाल आदि उपस्थित रहें।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in