March 15, 2025

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसपी ने सुनीं समस्याएं

 संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसपी ने सुनीं समस्याएं

कासगंज:(ज़ुम्मन क़ुरैशी)कासगंज जनपद के पटियाली तहसील सभागार में आज संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसपी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। समाधान दिवस के दौरान फरियादियों द्वारा कुल 134 शिकायती पत्रों की आमद हुई। जिसमें 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

डीएम हर्षिता माथुर और एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिनस्थों को कड़े निर्देश दिए। फरियादियों द्वारा आई शिकायतों में अधिकतर शिकायतें राजस्व, पुलिस और विद्युत से संबंधित थीं। जिन शिकायती पत्रों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान समस्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Bureau