March 15, 2025

घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे डीएम, बोले-सभी का अच्छे से हो उपचार

 घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे डीएम, बोले-सभी का अच्छे से हो उपचार

लखीमपुर खीरी/उत्तर प्रदेश:(चांद मियां)– गुरुवार की अचानक दोपहर करीब दो बजे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ओयल स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने ऐरा पुल सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का एक-एक कर मुलाकात की।

डीएम ने घायल व्यक्तियों का न केवल कुशल क्षेम जाना बल्कि उन्हें चिकित्सालय की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं जानी। उन्होंने घायल व्यक्तियों से भोजन मिलने की भी पुष्टि की। डीएम ने भर्ती मरीजों से कहा कि चिकित्सकों की निगरानी में बेहतर इलाज से जल्द ठीक हो जाएंगे। स्वस्थ होने पर आपके बैंक खाते में पीएम एवं सीएम द्वारा घोषित 50-50 हजार की सहायता राशि भेज दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने सीएमएस से घायलों को उपलब्ध कराए जाने वाले मेडिकल ट्रीटमेंट की भी जानकारी ली। साथ ही घायल मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के निर्देश सीएमएस व अन्य चिकित्सकों को दिए। इस मौके पर सीएमएस, व चिकित्सक, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार श्रीष त्रिपाठी मौजूद रहे।

डीएम ने घायल बच्ची को दुलारा
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जिला चिकित्सालय में फीमेल ऑर्थो वार्ड में भर्ती घायल एक बालिका के सिर पर हाथ फेरते हुए दुलारा और कुशल क्षेम जाना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह जल्द ठीक हो जाएगी।

Bureau