नामांकन कक्ष पहुंचे डीएम, लिया जायजा, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी/उत्तर प्रदेश:(चांद मियां)– बुधवार की सुबह कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 139, गोला गोकरननाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। डीईओ/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अफसरों संग स्थलीय निरीक्षण करके नामांकन प्रक्रिया देखी, मौजूद अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को करीब पूर्वाहन 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डिप्टी डीईओ/एडीएम संजय कुमार सिंह संग पैदल नामांकन स्थल सहित नामांकन कक्ष का जायजा लिया एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। नामांकन प्रपत्र जमा किये जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उप निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट (गोला) अनुराग सिंह को निर्देशित किया कि नामांकन से संबंधित समस्त प्रपत्रों को पूर्ण करते हुए उपलब्ध रखे जायें। डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कार्मिकों को भी जरूरी निर्देश दिए।इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी/तहसीलदार विनोद गुप्ता सहित नामांकन ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रवेंद्र ने दाखिल किया एक सेट में नामांकन, एक व्यक्ति ने प्राप्त किया नामांकन पत्र
रिटर्निंग अधिकारी/ एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि बुधवार को अमन वर्मा ने दो सेट में नामांकन स्थल से नामांकन पत्र प्राप्त किया। वही बहुजन मुक्ति पार्टी रजिस्टर्ड (गैर मान्यता प्राप्त दल) ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन कक्ष से अब तक 12 व्यक्तियों ने 24 सेट प्राप्त किए।