डीएम रविंद्र कुमार ने धान खरीद एवं डी0ए0पी0 उर्वरक की उपलब्धता की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की

01अक्टूबर से जनपद में धान खरीद होगी शुरु,किसानों को अपना धान बेचने में कोई असुविधा न हो
अधिक से अधिक किसान ऑनलाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें ताकि धान विक्रय किया जा सके
जनपद में तीन क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ धान की खरीद की जाये
अधिकारियों द्वारा धान खरीद प्रक्रिया की नियमित मॉनीटरिंग की जाये
नोडल अधिकारी नियमित तौर पर धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करें
निर्धारित समर्थन मूल्य काॅमन-2040 एवं ग्रेड ए 2060 प्रति कुंटल
किसानों को धान का समय से भुगतान सुनिश्चित कराया जाये
प्रदेश में डी0ए0पी0 एवं यूरिया की कोई कमी नहीं, अधिकारी उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण पर पैनी नजर रखें
उर्वरक की ब्लैक मार्केटिंग एवं तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की जाये कठोरतम कार्यवाही
झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में धान खरीद एवं डी0ए0पी0 उर्वरक की उपलब्धता आदि की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को अपना धान बेचने में कोई असुविधा न हो, इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि सभी क्रय केन्द्रों में पूरी पारदर्शिता के साथ धान की खरीद तथा अधिकारियों द्वारा धान खरीद प्रक्रिया की नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी नियमित रूप से धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण तथा केन्द्रों की व्यवस्थाओं के संबंध में किसानों का भी फीडबैक प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त, नोडल अधिकारी किसानों को समय से भुगतान हो रहा है अथवा नहीं, इसकी भी समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करायें।
उन्होंने कहा कि धान की खरीद की प्रगति कम होने पर नोडल अधिकारी अपने निरीक्षण में इसकी भी समीक्षा करें तथा जाँच में धान क्रय केन्द्रों की व्यवस्थाओं में यदि कोई कमी परिलक्षित होती है तो अपनी निरीक्षण रिपोर्ट में इसका स्पष्ट उल्लेख अवश्य करें ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में डी0ए0पी0 एवं यूरिया की कोई कमी नहीं है, संबंधित अधिकारी उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि उर्वरकों की ब्लैक मार्केटिंग एवं तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये।
अनूप कुमार सिंह जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत कृषकों से मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य कॉमन – 2040 एवं ग्रेड ए 2060 पर दिनांक 01 अक्टूबर 2022 से धान खरीद की जानी है, जिस हेतु जनपद में 03 क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये है :- 1-विकास खण्ड चिरगाँव -तहसील मोंठ के केन्द्र स्थल विपणन शाखा-चिरगाँव व क्रय केन्द्र का नाम मण्डी समिति चिरगांव।
2- विकास खण्ड व तहसील मोंठ के केन्द्र विपणन शाखा मोंठ मण्डी समिति, मोठ
3-विकास खण्ड व तहसील मोंठ के केन्द्र विपणन शाखा समथर का क्रय केन्द्र उपमण्डी समथर।
किसान भाई अपना ऑनलाईन पंजीकरण कराते हुए उपरोक्त केन्द्रों पर अपना धान विक्रय कर सकते है।
किसान भाई किसी भी असुविधा की स्थिति में कन्ट्रोल रूम नं-6390078717 एवं टोल फ्री नं0- 18001800150 पर सम्पर्क कर सकते है। किसान भाई जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से या स्वयं द्वारा खाद्य विभाग की बेवसाईट- https://fcs.up.gov.in/ के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।