August 13, 2025

डीएम झांसी रविन्द्र कुमार द्वारा सीएमओ झांसी के साथ जिला चिकित्सालय झाॅसी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

 डीएम झांसी रविन्द्र कुमार द्वारा सीएमओ झांसी के साथ जिला चिकित्सालय झाॅसी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– डीएम झांसी रविन्द्र कुमार द्वारा सीएमओ झांसी के साथ जिला चिकित्सालय झाॅसी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

जिला चिकित्सालय के आकस्मिक भ्रमण के दौरान उन्होंने ओ.पी.डी., एक्स रे कक्ष, मेल सर्जिकल वार्ड, पाकशाला आदि का निरीक्षण किया, मरीजों एवं उनके तीमारदारों से एक्स रे , अन्य जांचें होने, दवाये मिलने तथा सर्जिकल वार्ड में मरीजों से खाना मिलने आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। जानकारी प्राप्त करने पर स्थिति संतोषजनक पाई गई।

इसके अतिरिक्त उन्होंने निःशुल्क की जाने वाली जांचों एवं निर्धारित शुल्क पर की जाने वाली जांचों के सम्बन्ध में बोर्ड लगाये जाने, दवायें निर्धारित पर्चें पर ही लिखे जाने एवं कार्य में लापरवाही के कारण एक डाॅक्टर का स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने आदि अन्य के निर्देश दिए गए।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in