March 15, 2025

डीएम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थय सेवाएं बेहतर रखने के दिए निर्देश

 डीएम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थय सेवाएं बेहतर रखने के दिए निर्देश

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा जिला अस्पताल का डीएम मनोज कुमार ने औचक निरीक्षण किया । शाम के समय अचानक डीएम के निरिक्षण से अस्पताल में मौजूद स्टाफ में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक महिला मरीज को ब्लड न मिल पाने की शिकायत पर डीएम ने तत्काल उसे ब्लड का प्रबंध करने के निर्देश सीएमएस को दिए है।

आपको बता दें कि महोबा जिला अस्पताल में बरती जा रही अनियमितताओं की शिकायतें लगातार जिलाधिकारी को मिल रही है। इस को लेकर जिलाधिकारी मनोज कुमार ने पूर्व में भी सख्ती बरतते हुए जिला अस्पताल में मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। इसके बाद भी आ रही शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी रविवार होने के बावजूद भी शाम के समय जिला अस्पताल के औचक निरिक्षण पर पहुंच गए। डीएम के अचानक निरीक्षण से इमरजेंसी वार्ड में मौजूद स्टाफ में हड़कंप मच गया। वहीं अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी सकते में आ गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी वार्डो में निरीक्षण किया है। साथ ही अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। वार्डो में भर्ती मरीजों से भी जिलाधिकारी ने संवाद करते हुए उनका हालचाल जाना और मिल रही स्वास्थ सेवाओं के बारे में जानकारी ली। निरिक्षण के दौरान एक महिला मरीज भूमिका को एबी पॉजिटिव ब्लड न मिल पाने के पर तत्काल डीएम ने इस पर गंभीरता दिखाई और सीएमएस को 1 घंटे के अंदर एबी पॉजिटिव ब्लड इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मनोज कुमार बताते हैं कि उन्हें शिकायतें मिल रही थी उसी के आधार पर छुट्टी का दिन होने के बावजूद भी वह शाम के समय निरिक्षण करने पहुंचे हैं। इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्थाएं देखकर संतोष जाहिर किया साथ ही बताया कि स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को बेहतर मिले इसको लेकर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in