डीएम हर्षिता माथुर ने किया हेल्थ एटीएम का उदघाटन

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–डीएम हर्षिता माथुर ने किया हेल्थ एटीएम का उदघाटन,
जिले की जनता को हेल्थ एटीएम के जरिए मिल सकेंगी 32 प्रकार की जांच की सुविधाएं,
ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, बुखार, गुर्दे व अन्य अंगों की जांच में होगी आसानी,
मरीज अपने शरीर की 32 प्रकार की जांचें हेल्थ एटीएम के जरिए करा सकेंगे,
सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर दी जा रही है हेल्थ एटीएम की सुविधा,
अब जिले के सभी व्लाक स्तर पर सीएचसी पीएचसी पर लगेंगे हेल्थ एटीएम,
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है हेल्थ एटीएम योजना,
योजना के जरिये गरीब व असहाय लोगों को उच्च स्तर का इलाज मुहैया कराने का लक्ष्य,
कासगंज शहर के अशोक नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया है हेल्थ एटीएम।