March 15, 2025

ब्लाक प्रमुख की शिकायत पर डीएम ने कराई जांच मे दोषी पाये जाने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

 ब्लाक प्रमुख की शिकायत पर डीएम ने कराई जांच मे दोषी पाये जाने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

रामनगर/बाराबंकी:(संवाददाता अज़मी रिज़वी )–ब्लाक प्रमुख की गई शिकायत पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार की ओर से कराई गई जांच में दोषी पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी आस्था सिंह को निलंबित कर दिया गया है।भ्रष्ट और बेलगाम सचिव के निलंबन से मनमानी करने वाले अन्य कर्मचारियो मे हड़कंप मच गया है।मालूम हो कि रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी को ब्लाक मे तैनात सेक्रेटरी आस्था सिंह के द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायते लगातार मिल रही थी।उनके कार्य व्यवहार से ग्राम प्रधान एवं जनता परेशान थी।यही नही निर्माण कार्यों में भी बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही थी।इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत रामनगर ब्लाक प्रमुख ने जिला अधिकारी अविनाश कुमार से की थी।शिकायत पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिले के ईमानदार मुखिया जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने डीडीओ बाराबंकी को तीन दिनो के अंदर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार ने खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित त्रिपाठी को जांच सौंपी थी।बीडीओ श्री त्रिपाठी ने जांच मे पाया कि पंचायत सचिव आस्था सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत उटखरा के सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर के नाम पर चौव्वन हजार रुपए का भुगतान गलत तरीके से निष्क्रिय समूह की महिला सदस्य के नाम पर कर दिया गया।इसके अलावा ग्राम पंचायत काजीपुर मे नवनिर्मित पंचायत भवन के निर्माण मे घटिया सामग्री इस्तेमाल कर मानक के विपरीत कार्य करवाया गया है।जिससे उसकी छत से पानी टपक रहा है तथा बिठौरा ग्राम पंचायत मे सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन का निर्माण बार बार निर्देशो के बावजूद कराया नही जा रहा है।उक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम विकास अधिकारी आस्था सिंह को निलंबित कर दिया गया है।यही नही उन्हे निलंबन अवधि मे मसौली ब्लाक से संबद्ध कर दिया गया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in