March 15, 2025

डीएम ने निक्षय दिवस के अवसर पर टीबी मरीजों को वितरित किया पोषाहार

 डीएम ने निक्षय दिवस के अवसर पर टीबी मरीजों को वितरित किया पोषाहार

अलीगढ/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को मोहन लाल गौतम महिला चिकित्सालय में निक्षय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए गए 5 टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से आव्हान किया कि वर्ष 2025 तक भारत से टीबी खत्म करने का लक्ष्य प्रधानमंत्री जी ने दिया है उसी के तहत प्रत्येक माह की 15 तारीख को निक्षय दिवस मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत जनपद की प्रत्येक चिकित्सा इकाई पर ओपीडी का 10 प्रतिशत बलगम जांच के लिये भेजा जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे मरीज जो इलाज लेने से छूट गए है उनका भी 15 तारीख को सीएचओ और आशा के माध्यम से समुचित चिकित्सकीय इलाज किया जाए। उन्होंने जनपदवासियों ने अभियान में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, आपके समक्ष जब आशा, एएनएम आये तो उससे अपनी बीमारी न छिपाएं, बल्कि सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क इलाज कराकर आरोग्यता को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूर्ण विश्वास है कि चिकित्सकों एवं जनसामान्य के सहयोग जनपद भी 2025 तक टीबी मुक्त हो जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रेणु शर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनुपम भास्कर के अतिरिक्त सतेन्द्र कुमार जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला क्षय रोग केंद्र, जिला पीपीएम पीयूष अग्रवाल उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in