बेसिक शिक्षा विभाग की दस हजार से अधिक किताबे रद्दी में बेचे जाने के मामले में डीएम बीके त्रिपाठी ने दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलबिंत

अमरोहा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सिराज खान)–अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग की दस हजार से अधिक किताबे रद्दी में बेचे जाने के मामले में डीएम बीके त्रिपाठी ने दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया है डीएम ने कहा कि इस मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी दरअसल खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा साल के शुरुआत में संकुल प्रभारियों को विद्यालयों में किताबों का वितरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग में जिम्मेदारों ने सत्र 2022- 23 की निषुल्क वितरण वाली किताबो को बेच डाला ब्लाक गंगेश्वरी के गांव कनेटा है जहां कई दिन पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग की कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक की करीब दस हजार से अधिक किताबे गांव कनेटा में एक घर से वाहन में भरते समय पकड़ी गई थी जिनकी रद्दी के भाव मे कीमत करीब 40 हजार थी उनको रद्दी के भाव एक कबाड़ी को बेची गई थी एबीएसए आयशा बी ने मकान मालिक समेत 2 व्यक्तियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिसके जिसमे डीएम बीके त्रिपाठी ने खुद इस मामले की कमान संभाली और सभी तथ्यों पर जांच कर स्टोर सहायक जगपाल सिंह व सहायक प्रभारी सतेंद्र पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है डीएम ने कहा की विवेचना की जा रही है जो भी मामले में तकलीफ है उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी वही बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।