आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के समापन दिवस पर डीएम व एसपी ने नेतृत्व हुआ कार्यक्रम

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरेशी)- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के समापन दिवस पर जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर की उपस्थिति और पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति के नेतृत्व में नागरिक पुलिस के साथ पीएसी के जवानों द्वारा बैंड बजाकर कोतवाली कासगंज क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन से गांधीमूर्ति चौराहा तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा के दौरान पीएसी के जवानों द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। इसी दौरान गांधी मूर्ति पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा राष्ट्र प्रेम के नारे लगाकर पुलिस के जवानों व आम जनमानस में ऊर्जा का संचार किया। तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्र भक्ति के गीत बजाकर जनमानस में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत की गई। तिरंगा यात्रा में क्षेत्राधिकारी नगर दीपकुमार पंत व अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण द्वारा प्रतिभाग किया गया।