नागरिक सुरक्षा नगरा प्रभाग की प्रभाग स्तर की मासिक बैठक आयोजित

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–नागरिक सुरक्षा मुख्य कार्यालय झॉसी में आज दिनांक 18 अक्तूबर 2022 को प्रातः 11-00 बजे नागरिक सुरक्षा नगरा प्रभाग झाँसी की श्री मुनेश कुमार गुप्ता उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के मुख्य अतिथि में तथा सुनील कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा झाँसी की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा नगरा प्रभाग झाँसी की प्रभाग स्तर की मासिक बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में सर्वप्रथम स्टाफ अधिकारी हताहत सेवा के पद पर नवनियुक्त जमाल अब्दुल नासिर एवं नगरा प्रभाग की पोस्ट संख्या-04 के पोस्ट वार्डेन पद पर नवनियुक्त श्री मो०फैजान को उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा झॉसी द्वारा शपथ ग्रहण करायी गयी व अन्य वार्डेन साथियों द्वारा मालार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात वार्डेन सेवा के माह नवम्बर 2022 में आयोजित केन्द्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान बी०के०टी० लखनऊ में प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने के निर्देश दिए गए व सभी पोस्ट वार्डेन स्तर के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्र में मासिक बैठक आयोजित कर कार्यालय को प्रत्येक माह सूचित करे, साथ ही यह भी अवगत कराया गया है कि प्रभाग के सभी सेक्टर वार्डेन अपने अपने परिवार रजिस्ट्रर अध्यावधिक कर लें।
साथ ही बैठक में मोहल्ला रक्षा समिति के क्रियान्वन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गये प्रत्येक पोस्ट स्तर पर सेक्टर वार्डेन एवं फायर फाइटर्स के रिक्त पदो को सक्रिय / उत्साहित सदस्यों की भर्ती किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। साथ ही आगामी त्योहारो जैसे :- धनतेरस, दीपावली. भाईदूज पर विशेष सर्तकता बरतते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में सजग रहने, पटाको की आग से आस पास के क्षेत्र व जनमनास को सुरक्षित रखने एवं आचार्य नरेन्द्र देव तथा सरदार पटेल की जयंती हर्षोल्लास से मनाए जाने के भी निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में सुमित गौड़, भूपेन्द्र पाल खत्री, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, श्री संजीव कुमार साहू, अनिल मौर्या, कु० प्रगति शर्मा, लतेश शर्मा, पवन कुमार कौशिक, श्रीमती वन्दना पाण्डेय, श्री संजय सिंह गौर, पीयूष शर्मा, कालका प्रसाद, घनश्यामदास, राजेन्द्र कुमार, निरज कुमार उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव डिप्टी डिवीजनल वार्डेन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।