जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला उद्योग बंधु की बैठक

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(आफाक अहमद खान)–जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तृत चर्चा की गई साथ ही जनपद में उद्यम प्रोत्साहन के लिए वर्तमान में जरूरी विभिन्न उपायों के बारे में भी जिलाधिकारी ने उद्यमियों और अधिकारियों के साथ वार्ता की।
बिलासपुर तहसील के अंतर्गत स्थापित उद्योग इकाइयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के संबंध में उद्यमियों ने बैठक में मुद्दा उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बिलासपुर से विद्युत आपूर्ति के लिए आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि विद्युत आपूर्ति में कुछ तकनीकी समस्याएं सामने आ रही थी जिनका समाधान करा लिया गया है और अब निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। डिबडिबा फीडर पर बीते 03 माह से आपूर्ति में लापरवाही के सम्बन्ध में उद्यमियों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वहाँ पर तैनात जेई शाहिद इकबाल को चेतावनी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही अधिशासी अभियंता से कहा कि वे स्वयं जिम्मेदारी दिखाएं और यह सुनिश्चित करें कि विद्युत विभाग के अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही की वजह से उद्यमियों और आमजन को कोई समस्या नही आनी चाहिए।
स्वार क्षेत्र के गंदे पानी को मिनी औद्योगिक आस्थान स्वार में जाने से रोकने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण का कार्य अवरुद्ध होने के कारणों के बारे में जिलाधिकारी ने पूछा तथा निर्देशित किया कि अधिशासी अधिकारी निर्माण कार्य संबंधी पत्रावली के साथ उपस्थित होकर वास्तविक स्थिति से अवगत कराएंगे।
तहसील टाण्डा क्षेत्र के अंतर्गत व्हील्स इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा संबंधी मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि व्हील्स इंडिया लिमिटेड की यह जिम्मेदारी है कि वे पुलिस स्टाफ के लिए अनुकूल स्थान तैयार कराना सुनिश्चित करें तत्पश्चात सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित करा दी जाएगी।
इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उद्यमी बंधुओं मौजूद रहे।