मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में मंच से बोली जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:-(संवाददाता एकरार खान )– ख़बर गाजीपुर से है जहां आरटीआई मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित की गई थी। आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मंडप में सहनाई के साथ 5 मुस्लिम जोड़े ने निकाह काबुल किया तो 343 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया। वहीं मंच से वर वधु को आशीर्वाद देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि मंडप में बैठी सभी बेटियां मुख्यमंत्री जी की है। इन बेटियों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं देना। बेटियों को तकलीफ हुई तो ससुर जी बुल्डोजर चलाने में तनिक भी देर नहीं करेंगें।
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब और असहाय परिवार की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाया जा रहा है जिसके तहत आज 348 जोड़ें जिसमें से 5 मुस्लिम जोड़े की भी शादी कराई गई और इस शादी की गवाह बनी खुद जिला पंचायत अध्यक्ष जिला अधिकारी और अन्य तमाम जिला स्तरीय अधिकारी इस दौरान गायत्री परिवार के द्वारा संपन्न कराया गया और इस शादी के दौरान हिन्दू रीति रिवाज से सिंदूरदान कराया गया। वहीं मंडप में बहुत ऐसे जोड़ों ने सिंदूर दान करने के बजाय सिर्फ माथे पर टीका लगाया।
बता दें कि गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के आरटीआई के मैदान में आज कुल 348 जोड़ों का शादी संपन्न कराया गया। जिसमें 5 मुस्लिम जोड़ें और 343 हिंदू जोड़े ने एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया। इस शादी के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह रही। इस मौके पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास श्रीप्रकाश गुप्ता समेत तमाम जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं सिन्दूरदान पर सवाल किया गया तो जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए कहा कि इस तरह का बहुत सारे वर और कन्याओं के द्वारा सिंदूरदान नही किया गया है। वे लोग आगे शुभ मुहूर्त में शादी करेंगे। इसलिए उन लोगों ने सिंदूरदान नहीं किया है।