जिला पंचायत सदस्य नाराहट मनोज कुशवाहा ने दिखाई मानवता

अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट का शिकार हुआ प्रमोद पाल 4 घंटे तक तड़पता रहा सड़क के किनारे नहीं मिली कोई एंबुलेंस
ललितपुर कोर्ट से तारीख करके घर वापस लौट रहा था प्रमोद अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–प्रमोद पाल नामक व्यक्ति जिस को कोई अज्ञात बान टक्कर मार कर चला गयाजिस से प्रमोद पाल निवासी सैदपुर गम्भीर हालत मे सड़क किनारे पड़ा रहा और तड़पता रहा जिसे क्षेत्र मे निकल जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा ने देख लिया मनोज कुशवाहा ने अपनी कार रोककर पूरा मामला समझा तो पता चला कि लगभग शाम 4 से एंबुलेंस का इंतजार कर रहे प्रमोद पाल को एंबुलेंस की सहायता नहीं मिल पा रही थी जिसे जिला पंचायत सदस्य अपनी प्राइवेट वाहन में रखकर तकरीबन रात 8 बजे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंच पाए तब कहीं जाकर उसका उपचार शुरू हो सका वहीं चिकित्सकों ने प्रमोद पाल की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।