जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

सीतापुर:(नूरुद्दीन)- शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री आलिम,कामिल एवं फाजिल की चल रही परीक्षाओं का सेकेंड मीटिंग में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने मदरसा
न्यू आइडियल गर्ल्स सक्सेज स्कूल का औचक निरक्षण किया।
निरक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि जनपद सीतापुर में 21सेन्टरों पर लगभग 5820 परीक्षार्थी सुबह,शाम की पाली में परीक्षाएं दे रहे हैं। 21सेन्टरों को 5 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में जिला स्तरीय अधिकारी को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है।इसी क्रम में मेरे द्वारा मदरसा न्यू आइडियल सक्सेज स्कूल का औचक निरक्षण किया गया।
यहाँ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सकुशल नकल विहीन परीक्षा हो रही है और प्रबंधन द्वारा यहां अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं बिजली ना होने पर इनके द्वारा जनरेटर की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।जो बहुत ही अच्छी बात है।किसी प्रकार की कोई शिकायत नही मिली है।
इस दौरान मदरसा न्यू आइडियल गर्ल्स स्कूल की केंद्र व्यवस्थापक शमीम बानो अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक सिराजुद्दीन अंसारी शिक्षक अब्दुल्ला गजाली, नय्यर शकेब,
लिपिक लियाकत अंसारी इरफान अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।