महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–सीसीटीएनएस के Performance के संबंध में विभिन्न पैरामीटर्स की सूचना प्रत्येक माह NCRB को प्रेषित की जाती है, जिसे 'प्रगति डैशबोर्ड' के नाम से जाना जाता है, जिसकी केन्द्रीय स्तर पर मॉनीटरिंग की जाती है, NCRB के द्वारा सभी राज्यों से उक्त सूचना प्राप्त करके प्रगति डैशबोर्ड के रूप में राज्यों की Ranking प्रेषित की जाती है।
उक्त के अनुसार ही मुख्य सचिव, उ०प्र० के निर्देशानुसार सीसीटीएनएस योजना की प्रगति के संबंध में प्रत्येक माह जनपदों की भी रैंकिंग किये जाने का निर्णय लिया गया जिसके क्रम में माह जनवरी 2023 के डाटा के अनुसार जनपदों की रैंकिंग की गयी है, जिसमें सम्पूर्ण उ0प्र0 की सीसीटीएनएस रैंकिंग में कुल 75 जनपदों में जनपद महोबा को चौथा स्थान हासिल हुआ है, जिले को 100 अंक मे से 96.60 अंक प्राप्त हुये हैं।
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा जिले के थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर व सीसीटीएनएस पर कार्य करने वाले आरक्षियों के कार्यों की सराहना की गयी है ।
पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर इस कार्य को कम्प्यूटर ऑपरेटर अंकुर जायसवाल व रहमान रशीद द्वारा CCTNS का पर्यवेक्षण किया जाता है ।
Related