जिलाधिकारी के आदेश का गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल कर रहे हैं उल्लंघन

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता -एकरार खान:–– ख़बर गाजीपुर से है। जहां चिलचिलाती तेज धूप और गर्मी को देखते हुए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है, वही इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए गैर मान्यता प्राप्त प्राइमरी स्कूल जनपद में धड़ल्ले से संचालित हैं। ताजा मामला गाजीपुर के मरदह ब्लाक के एम एम डी पब्लिक स्कूल का है, जहां स्कूल खुला हुआ है, छोटे-छोटे बच्चों के स्कूल यूनिफार्म में स्कूल आते जातेआप अपनी स्क्रीन पर साफ देख सकते हैं। जब इस बात की जानकारी लेने के लिए स्कूल प्रशासन से बात की गई तो कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ, पता चला कि क्षेत्र के दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इसके संचालक हैं और बच्चों के एडमिशन और फीस वसूलने के नाम पर जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए स्कूल संचालित कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इस स्कूल की कोई मान्यता भी प्राप्त नहीं है लेकिन क्षेत्रीय विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ कर कर यह विद्यालय धड़ल्ले से चालू है, इस मामले में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजीपुर से बात हुई तो उन्होंने इस बात का संज्ञान लेते हुए माना कि जिलाधिकारी महोदया का आदेश है कि गर्मी को देखते हुए कक्षा 1 से 5 तक के छोटे बच्चों का पठन-पाठन और स्कूल बंद रखा जाए और ऐसी दशा में कोई अगर स्कूल संचालन कर रहा है तो वह नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारी से इसकी जांच कराकर विद्यालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब ऐसे में देखना है कि जिन अधिकारियों से सांठ गांठ कर ऐसे विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है, वे अधिकारी अपनी जांच में क्या रिपोर्ट देते हैं, फिलहाल गाजीपुर में शिक्षा विभाग द्वारा डीएम के आदेश की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही हैं