August 13, 2025

रेडिएशन से बीमारी का डर ले पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय

 रेडिएशन से बीमारी का डर ले पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय


झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–मोबाइल टावर से निकलने वाले चुंबकीय तरंगे भले ही तुरंत किसी व्यक्ति को हानि ना पहुंचाती हूं लेकिन यह स्लो पॉइजन की तरह ही व्यक्ति के शरीर के लिए हानिकारक होती है मोबाइल टावर से निकलने वाला रेडिएशन एक स्वस्थ व्यक्ति को हृदय रोगी बना सकता है। इसलिए जब भी मोबाइल टावर को लगाने की अनुमति दी जाती है तो उससे पहले सर्वे टीम उक्त स्थान पर जाकर जांच करती है कि जहां टावर लगाया जाना है वहां से आबादी की दूरी कितनी है तथा सभी मानकों का अनुमान लगाया जाता है की टावर की ऊंचाई व चुंबकीय तरंगों की परिधि आबादी के लिए हानिकारक ना हो ऐसे में झांसी के प्रेम नगर क्षेत्र के ईसाई टोला में घनी आबादी के बीच बिना क्षेत्रवासियों की अनुमति के टावर लगाए जाने की शिकायत निकल कर आई है। मोहल्ले के लोगों ने जिलाअधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि बीच बस्ती में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है जिससे मोहल्ले वासियों को स्वस्थ संबंधी खतरा बढ़ गया है जिससे आगामी समय में स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्परिणाम हो सकते हैं। मोहल्ले वासियों की मांग है कि बीच बस्ती में टॉवर ना लगाया जाए यह टावर लगने से क्षेत्रवासियों की चिंताएं और बढ़ जाएंगी और बीमारियों का सामना करना पड़ेगा ! जिलाधिकारी से टावर लगाने की प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए!इस मौके पर नीरज कुमार, अनिल, गया प्रसाद, जगजीवन राम, संतोष शाक्य, सुनील मिश्रा, नावेद,अखिलेश, महेश कुमार, राम कुमार, खेमचंद, पंकज व नवल आदि सहित समस्त क्षेत्रवासि मौजूद रहे!

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in