जिलाधिकारी, रविन्द्र कुमार ने घाट लहचूरा, ब्लॉक मऊरानीपुर के निर्माणधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–जिलाधिकारी, रविन्द्र कुमार ने घाट लहचूरा, ब्लॉक मऊरानीपुर के निर्माणधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिको से वार्ता कर उनसे समय से पारिश्रमिक प्राप्त होने, साइट पर पेयजल, छाया की व्यवस्था होने आदि के संबंध जानकारी ली एवं निर्माणधीन अमृत सरोवर की बाउंड्री पर गड्ढे खोदकर उसमें वृक्षारोपण करने आदि अन्य आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, मऊरानीपुर आदि उपस्थित रहे।