जिलाधिकारी मनोज कुमार ने महोबा मुख्यालय के अति व्यस्तम इलाके ऊदल चौक वार्ड का निरीक्षण किया

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जिलाधिकारी मनोज कुमार ने महोबा मुख्यालय के अति व्यस्तम इलाके ऊदल चौक वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नालिओं में गंदगी व जल भराव पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और सफाई नायक को निलंबित करने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका महोबा को दिए।उन्होंने लकड़ी के टाल शहर से बाहर स्थापित कराने तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका महोबा को दिए।