जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

रक्तदान करना महान कामो में से एक है:– जिलाधिकारी
मैनपुरी:- विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते हुये जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि आज शिविर में जिन लोगों ने रक्तदान किया है। यह रक्त किसी को नया जीवन देने का कार्य करेगा। दुघर्टना में घायल तमाम लोग खून की कमी के कारण दम तोड़ देते हैं। आप द्वारा दिया गया खून उनका जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होने कहा कि मानव के शरीर में दौड़ने वाला खून कहीं भी बनाया नहीं जा सकता, कुदरत ने यह व्यवस्था सिर्फ मानव शरीर में की है।
जनपद में रक्तदाताओं की कमी नहीं हैं। शशी प्रभा सहित जनपद के कई अन्य लोगों ने अपने जीवन में अनेकों बार रक्तदान किया है जो गौरव की बात है। चिकित्सक बेहतर उपचार देकर लोगों का जीवन बचा सकते हैं। लेकिन रक्तदान करने वाला व्यक्ति किसी का जीवन बचाने में अपना योगदान दे सकता है। उन्होने कहा कि मानव सेवा से बड़ा संसार में कोई कर्म नहीं है। सभी लोगों को किसी न किसी रूप में मानव की सेवा करनी चाहिए। स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले व्यक्ति अपने जीवन में दान किये गये रक्त से कितने लोगों को नयी जिन्दगी देते हैं। इसकी जानकारी रक्तदाता को भी नहीं होती लेकिन वह मानवहित में निरतंर अपना सहयोग देते रहते हैं।
ऐसे लोगों से हमें पे्ररणा लेकर मानव कल्याण के लिए कार्य करना होगा तभी जीवन की साथर्कता होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.पी. सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य कई बीमारियों से बच सकता है। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती बल्कि 48 घंटे के भीतर मनुष्य के शरीर में नया खून बनकर तैयार हो जाता है। उन्होने कहा कि प्रत्येक वयस्क, सेहतमंद व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने के पश्चात शरीर में नया खून तेजी से बनता है। जोे रक्तदान करने वाले व्यक्ति को तमाम प्रकार बीमारियों से प्रतिरक्षित करने का कार्य करता है।
जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर संस्था संचेतना सोसाइटी, अमर उजाला फाउण्डेशन, श्रीराम फामेर्सी, राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज, भारतीय जनता युवा मोचार् के अलावा रक्तदाता इरफान अली, दीक्षा सिंह, ममता पाण्डेय, राजेश राजपूत, अनिल वर्मा, प्रशांत राजपूत, धीरेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार आदि को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. अरविन्द गर्ग, डा.आर.के. सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आर.पी. सिंह, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रविन्द्र गौर के अतिरिक्त कई चिकित्सक अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे।