जिलाधिकारी ने त्योहारो और मोहर्रम के लिए शांति समिति की बैठक की

- जिलाधिकारी ने शांति समिति की बैठक में सभी गणमान्य नागरिकों व प्रबुद्धजनों को आश्वस्त किया कि उनको जिला प्रशासन हर मूल-भूत सुविधा मुहैया करायेगा
मैनपुरी/उत्तर प्रदेश:- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विभिन्न समुदाय के धमर्गुरुओं, सम्भ्रान्त नागरिकों, मोहरर्म कमेटी के सदस्यों, अधिकारियों के साथ आयोजित शांति समिति की बैठक में कहा कि एक-दूसरे के मजहबों का सम्मान करना हमारी विरासत है और इस परंपरा को कायम कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने शांति समिति की बैठक में सभी गणमान्य नागरिकों व प्रबुद्धजनों को आश्वस्त किया कि उनको जिला प्रशासन हर मूल-भूत सुविधा मुहैया करायेगा। जुलूस वाले मार्गो पर बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति की निबार्ध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। जुलूस वाले मार्गो पर नगर पालिका की टीमें मौजूद रहेंगी। कहीं भी जलभराव की समस्या नहीं होगी।
उन्होंने जनपदवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सबने इससे पूर्व भी तमाम त्योहारों पर आपसी सौहादर्, भाईचारे का परिचय देकर शांतिपूवर्क त्योहार मनाए हैं। धामिर्क स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने में भी सभी धर्मो के लोगों ने भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह जिला प्रशासन का सहयोग करें। धामिर्क आयोजन सड़कों पर न किये जाए, सड़कें आवागमन, आमजन की सुविधा के लिए हैं। सड़कों को बाधित करने से आमजन को असुविधा होती है, ट्रैफिक भी जाम होता है। शासन के सभी आदेश जनहित में हैं। कोई भी धर्म-मजहब के लोग इसे गलत नजरिए से न देखें, इन सभी आदेशों का मतलब आमजन को सुविधा मुहैया कराना है। आप सब इसमें सहयोग करें।
श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन आवारा पशुओं की रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास करेगा। यदि फिर भी कहीं त्यौहार के दिन कोई जानवर आए तो विवेक से काम लें। जिला प्रशासन अपनी ओर से बेहतर व्यवस्थाएं करेगा। यदि कहीं कोई कमी रहे तो आप अपना सहयोग देकर उसे दूर करें। किसी को एहसास न होने दें यही संभ्रात, जिम्मेदार लोगों की खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि इस माह में मोहरर्म, रक्षाबन्धन, आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तगर्त राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्ठमी के त्योहार एक साथ हैं। आप सब अपने-अपने त्योहारों को एक दूसरे की सहभागिता के साथ पंरपरागत रूप से मनाकर अपनी गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखें। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कायर्क्रमों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। हर घर तिरंगा कायर्क्रम के दौरान जनपद के प्रत्येक घर, दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, सरकारी, गैर सरकारी कायार्लयों पर शान से तिरंगा फहराएं। पूरा जनपद 13, 14, 15 अगस्त को तिरंगामयी दिखे। सभी जनपदवासियों के मन में आजादी की उमंग, उत्साह नजर आये। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ताजियों के जुलूस वाले मागार्े का स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें।
उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी भी मौके पर जाकर देखें, विद्युत विभाग के अधिकारी भी जुलूस वाले मार्गो का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। किसी भी मागर् पर ताजियों के निकलने में कोई असुविधा न हो।
उन्होने कहा कि इस दौरान कोई नई परंपरा न पड़े, ताजियेदारों से निरंतर संवाद किया जाए। 08, 09 अगस्त को मोहरर्म के जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर होंगे। इसलिए सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष निरंतर भ्रमणशील रहकर ट्रैफिक व्यवस्था, शांति व्यवस्था कायम रखें।
पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने कहा कि आगामी कुछ दिनों तक निरंतर कोई न कोई धामिर्क आयोजन होना है। इसलिए सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित कर अपने-अपने धामिर्क त्योहारों को एक दूसरे का सहयोग कर परंपरागत ढंग से मनाएं। उन्होंन ताजियेदारों, मोहरर्म कमेटी के सदस्यों से कहा कि ताजिए के साथ कम से कम 10-10 वालेंटियर तैनात करें। सभी ताजिए अनुशासित ढंग से करबला तक पहुंचे, किसी भी धामिर्क जुलूस के दौरान किसी भी अस्त्र-शस्त्र, तलवार, भाला-चाकू आदि का प्रदशर्न न किया जाए, डी.जे. का प्रयोग न किया जाए। सभी ताजिए निधार्रित रूट से ही निकले, कोई नई परंपरा न डाली जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित संभ्रांत व्यक्तियों, धमर्गुरुओं का आह्वान करते हुए कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस दौरान जनपद में भी निरंतर स्वाधीनता से संबंधित कायर्क्रम आयोजित हो रहे हैं। जनपद में 12 अगस्त को पुलिस लाइन से 05 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन दौड़ में सभी जनपदवासी उमंग-उत्साह के साथ शामिल हों।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने बैठक में उपस्थित धमर्गुरुओं, मोहरर्म कमेटी के सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग रीति-रिवाज, अपनी मान्यताओं के अनुसार त्योहार मनाएं। ऐसा कोई कृत्य न करें। जिससे किसी की धामिर्क भावना को ठेस पहुंचे, लोकहित बाधित न हो। ताजियेदार जुलूस में शामिल लोगों पर नजर रखें। कोई भी शरारती तत्व जुलूस में शामिल होकर माहौल खराब करने की कोशिश कर सकता है। इसलिए सभी लोग सजग रहें। बैठक में नितिन चतुर्वेदी, चैधरी नईम, दीन मोहम्मद, शफी मंसूरी, लक्ष्मण गुप्ता, बेवर मोहरर्म कमेटी के अध्यक्ष आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.पी. सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला पूर्ति अधिकारी, विभिन्न समुदाय के धमर्गुरु, संभ्रांत व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।