August 9, 2025

वन महोत्सव में जिलाधिकारी ने किया बृक्षारोपण

 वन महोत्सव में जिलाधिकारी ने किया बृक्षारोपण

पीपल का वृक्ष लंबे समय तक लोगों को जीवन दायिनी ऑक्सीजन देता है:– जिलाधिकारी

घिरोर/मैनपुरी:(दिलनवाज)–- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने तहसील परिसर घिरोर में वन महोत्सव के अंतगर्त पीपल का पौधा रोपित करते हुए कहा कि यह वृक्ष लंबे समय तक यहां के लोगों को जीवन दायिनी ऑक्सीजन देने का कायर् करेगा। उन्होंने जनपदवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि वन महोत्सव के अंतगर्त प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक- एक पौधा अवश्य रोपित करें और उसकी देखभाल करें ताकि बढ़ते पयार्वरण, प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होने कहा कि वृक्ष पयार्वरण संतुलन के साथ-साथ मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूणर् हैं, व्यक्ति को जितना वृक्ष देते हैं उतनी और कोई चीज प्रदान नहीं करती, वृक्ष मनुष्य को पूरे जीवन शुद्ध ऑक्सीजन की आपूतिर् तो करते ही हैं, वृक्ष की लकड़ी मनुष्य के तमाम कामों में आती है, इसलिए हम सबका व्यक्तिगत दायित्व है कि अपने जीवन में वृक्ष अवश्य
लगाएं और उनकी उचित देखभाल करें, ताकि आने वाली पीढ़ी को भी शुद्ध ऑक्सीजन के साथ-साथ बेहतर पयार्वरण मिले।

पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने वृक्ष रोपित करते हुय कहा कि प्रकृति से छेड़छाड,़ वृक्षों की अंधाधुंध कटाई का ही परिणाम है कि प्रकृति में तेजी से असंतुलन बढ़ रहा है, हमें धरती को पुराने स्वरूप में लाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पयार्वरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम करना होगा। उन्होने कहा कि जीवनदायिनी वृक्षों की देख-भाल करना प्रत्येक मनुष्य की जिम्मेदारी है और हम सबको इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाकर पयार्वरण को स्वच्छ बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करनी होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.पी. सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौयर् ने भी वृक्ष रोपित किये।

Bureau