August 13, 2025

जिलाधिकारी ने श्रावण मास कि जनपदवासियों को दी बधाई

 जिलाधिकारी ने श्रावण मास कि जनपदवासियों को दी बधाई

मैनपुरी/उत्तर प्रदेश:(दिलनवाज)- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने श्रावण मास कि जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान शिव सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करें, सबका जीवन आनंदमय हो, सभी स्वस्थ रहें, सबके जीवन में सुख-समृद्धि, भोले के भक्तों के लिए खुशियों की नई सौगात लेकर आए।


श्री सिंह ने कहा कि सावन के महीने में जहां एक ओर वादियों में हरियाली झूमती है वहीं दूसरी ओर भगवान भोले के भक्त भक्तिभाव में तल्लीन रहकर पूजा- अचर्ना करते हैं, सावन मास वषर् का सबसे पवित्र महीना है, इस माह के प्रत्येक दिन को जनपदवासी त्यौहार के रूप में मनायें, श्रावण मास का प्रत्येक दिन देवी-देवता की आराधना करने के लिए सबसे उपयुक्त है।
जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं, कांवड़ियों से अपील करते हुये कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान अनुशासित रहकर गंगा नदी से जल लेकर शिवालयों में अपिर्त करें, शिवालयों पर जलाभिषेक के दौरान जल्दबाजी न करें बल्कि अपनी बारी आने पर ही जलाभिषेक करें।

Bureau