जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पहाड़ी में सुनी फरियादियो की समस्यायें

चित्रकूट/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इरफ़ान खान)–जिलाधिकारी चित्रकूट श्री अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट बृंदा शुक्ला द्वारा थाना पहाड़ी में अयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियो की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस तथा थाना दिवस एवं अन्य जो जन सुनवाई के दौरान समस्याएं प्राप्त होती हैं उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए । शासन स्तर से समस्याओं के निस्तारण के संबंध में समस्या ग्रस्त व्यक्ति से फीडबैक भी लिया जा रहा है इसको ध्यान में रखते हुए निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। उन्होंने लेखपाल व कानूनगो को निर्देशित कि ग्राम पंचायत सिकरिया कर्वी में जो सरकारी भूमि पर नव निर्माण हो रहा है उसे तत्काल धारा – 67 के अंतर्गत गिराया जाय। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सकरौली कर्वी में रास्ता को लेकर उन्होंने लेखपाल व थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जॉइंट टीम बनाकर जाएं और तत्काल रास्ता को खुलवाएं। उन्होंने कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें पुलिस तथा राजस्व की टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि जो चकबंदी की शिकायतें प्राप्त हुई है उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराएं।
इस अवसर पर तहसीलदार संजय अग्रहरि ,थाना अध्यक्ष पहाड़ी राम सिंह, नायब तहसीलदार संजय सिंह, चकबंदी अधिकारी आनंद सिंह सहित संबंधित अधिकारी, कानूनगो, लेखपाल मौजूद रहे।