August 9, 2025

संयुक्त मीडिया क्लब की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन, संगठन की मजबूती और पत्रकार एकता पर हुई चर्चा

 संयुक्त मीडिया क्लब की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन, संगठन की मजबूती और पत्रकार एकता पर हुई चर्चा

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा के ऐतिहासिक शिव तांडव मंदिर में संयुक्त मीडिया क्लब की संगठन पर परिचर्चा विषय पर बैठक आयोजित की गई । इस जिला स्तरीय बैठक में जनपद के एक सैकड़ा से अधिक पत्रकार शामिल हुए । बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एच०के० पोद्दार ने की । बैठक में मौजूद पत्रकारों ने संगठन को मजबूती और पत्रकार हित में कैसे संगठन काम करें इसको लेकर अपने अपने विचार रखे हैं।

आपको बता दें कि नववर्ष के मौके पर संयुक्त मीडिया क्लब के जिला स्तरीय बैठक का आयोजन शहर के ऐतिहासिक शिव तांडव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में ह्यूमन राइट्स फोरम की भी सहभागिता रही। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एच० के० पोद्दार ने की है। बैठक में जिले के एक सैकड़ा से अधिक पत्रकार मौजूद रहे। इस दौरान संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई।जिसमें मौजूद पत्रकारों ने अपने-अपने विचार भी रखें। कुलपहाड़ तहसील के अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, चरखारी तहसील अध्यक्ष रामेंद्र सिंह और सदर तहसील अध्यक्ष इसराईल कुरैशी ने अपने विचार रखते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया साथ ही संगठन के वरिष्ठ जनों के साथ-साथ सीनियर पत्रकारों के सम्मान की बात कही। वरिष्ठ पत्रकार नईम अंसारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जिले में तमाम संगठन चल रहे हैं लेकिन संयुक्त मीडिया क्लब पत्रकारों के हित में बड़े स्तर पर काम कर रहा है जिससे अन्य संगठनों को सीख लेनी चाहिए। तो वहीँ पत्रकार तेज प्रताप सिंह ,वहीद अहमद, अजय अनुरागी, इमरान खान, भरत त्रिपाठी, दीपक बाजपई ,नानू ज़ुबैर अहमद, सरफराज ने पत्रकारों में आपसी एकता बनाए रखने और हर समस्या पर एक दूसरे से मशविरा कर निदान के लिए पहल करने की बात कही। इस मौके पर संगठन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार नारायण अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे और कहा कि संगठन तभी गति पा सकता है जब उसके वरिष्ठ अपने से जूनियर साथियों को आगे बढ़ने में उनकी मदद करें और आने वाली समस्याओं के निदान में तत्परता दिखाए। पत्रकार कैलाश गोस्वामी ने कहा कि यदि संगठन या पत्रकारों में आपसी मतभेद हो जाये तो उससे मनभेद न उत्पन्न होने दें न ही वाट्सअप सहित अन्य सोसल मीडिया माध्यम में एक दूसरे के विरोध में कोई भी अशोभनीय टिप्पड़ी करें इससे बिखराव की स्तिथि उत्पन्न हो जाती है इस पर रोक लगाने की आव्यशकता है।संगठन के जिलाध्यक्ष भगवानदीन यादव ने कहा कि संयुक्त मीडिया क्लब अपने पत्रकारों से संबंधित आने वाली हर समस्या को प्रमुखता से उठाकर उन्हें न्याय दिलाने का काम कर रहा है और आगे भी ऐसा किया जाएगा। संगठन का मकसद हर पत्रकार साथी को न्याय दिलाना है। किसी के साथ कुछ भी गलत संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन की बैठक में संगठन के बुंदेलखंड अध्यक्ष इरफान पठान ने कहा कि संगठन में हर पत्रकार साथी का सम्मान हैं। संस्थान की पत्रकारिता के साथ-साथ संगठन की अहमियत को समझना होगा। संगठन का मतलब एकजुटता है और इसमें कोई छोटा कोई बड़ा नहीं। संगठन को चलाने के लिए जिसको जो जिम्मेदारियां मिल रही हैं उनको ईमानदारी से निभाना होगा तभी संगठन मजबूती पा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए खुशी का विषय है इस वक्त संयुक्त मीडिया क्लब का लगातार विस्तार हो रहा है और जनपद में बड़ी संख्या में पत्रकार से संगठन से जुड़ रहे हैं।बैठक में स्वर्गीय पत्रकार ऋतू राजावत को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर बैठक का संचालन पत्रकार जुगल किशोर द्विवेदी ने किया। बैठक में प्रदीप दिहुलिया, शफीक, गफ्फार भाई, प्रदीप पंसारी, रामगोपाल, शारिक नवाज, अर्जुन मिश्रा, मु० सलीम, योगेंद्र मिश्रा, इमरान कुरैशी, राघवेंद्र सिंह, हाजी शकील, अखिलेश सोनी, मु० शकील, आकाश पस्तौर, इमामी खान, अनीस मंसूरी, आशीष अग्रवाल, प्रवीण पटेरिया, अजय मिश्रा, देवीदीन वर्मा सहित एक सैकड़ा से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in