September 19, 2025
Breaking

जनपद न्यायाधीश ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

 जनपद न्यायाधीश ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वैभव पचौरी)– राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश, एटा विजय शंकर उपाध्याय एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा कैलाश कुमार द्वारा आज जिला कारागार, एटा का औचक निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष / जनपद न्यायाधीश, एटा एवं सचिव, जिला विधिक जिला सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा प्रत्येक बैरेक में जाकर निरूद्ध बन्दयों की समस्याओं एवं दोष सिद्ध बन्दियों से जेल अपील किये जाने के संबंध में भी होने वाली समस्याओं के बारे में भी सुना। इनके द्वारा महिला बैरेक का भी निरीक्षण किया गया। किसी भी बैरेक में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जेल अधीक्षक, जिला कारागार, एटा को निर्देशित किया गया कि वह जिला कारागार के अन्दर साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखे और यदि कोई भी बन्दी अस्वस्थ नजर आये तो उसे तुरन्त जिला कारागार के चिकित्सक को दिखायें। अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश, एटा एवं सचिव, जिला विधिक जिला सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा अधीक्षक जिला कारागार, एटा से जिला कारागार, एटा में निरूद्ध बन्दियों को बीमारियों से सुरक्षित रखने के संबंध में विस्तृत चर्चा भी की गयी। अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश, एटा एवं सचिव, जिला विधिक जिला सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा जिला कारागार अस्पताल एवं पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया तथा कारागार अस्पताल में पंजीकृत बंदियों से उनकी बीमारियों एवं दवा आदि के संबंध में भी पूछा गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, जिला कारागार चिकित्साधिकारी एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in