August 8, 2025

जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ ने रामपुर शहर स्थित नवीन मंडी परिसर का निरीक्षण किया।

 जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ ने रामपुर शहर स्थित नवीन मंडी परिसर का निरीक्षण किया।


रामपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता आफाक अहमद खान:–निरीक्षण के दौरान उन्होंने 34-स्वार विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत 10 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदान पार्टियों की रवानगी से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखा। उपनिर्वाचन के लिए 9 मई को मंडी परिषद से मतदान पार्टियों की रवानी होगी, जिसके लिए उन्होंने डिकोडिंग सेंटर, स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, सुरक्षा प्रबंध एवं सीसीटीवी रिकॉर्डिंग केंद्र सहित अन्य प्रबंधों के बारे में विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया।
उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमसिंह से पोलिंग पार्टियों की रवानगी और ईवीएम जमा करने के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की और जरूरी निर्देश दिए।


इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्थानीय निकाय निर्वाचन के तहत नगर पालिका परिषद रामपुर शहर के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी और मतपेटिकाओं को सुरक्षित करने के लिए मंडी परिसर में सुरक्षित किए गए केंद्र का निरीक्षण किया और एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि वे सभी जरूरी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करा लें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 34-स्वार विधानसभा उप निर्वाचन और स्थानीय निकाय क्षेत्रों में होने वाले सामान्य निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वार में उपचुनाव तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन में आयोजित स्थानीय निकाय के सामान्य चुनाव के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित सभी गाइडलाइनों का सख्ती से पालन होना चाहिए इसको लेकर लगातार गंभीरता बरती जा रही है और प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक करके जरूरी निर्देश भी दिए जा चुके हैं ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो और पूर्णत: शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण माहौल में निर्वाचन संपन्न हो। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य और नगर मजिस्ट्रेट सत्यम मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in