March 15, 2025

एटा में फरार चल रहे सपा पूर्व विधायक के भाई रामनाथ यादव और उनके बेटे प्रमोद यादव पर जनपद न्यायालय ने कसा शिकंजा

 एटा में फरार चल रहे सपा पूर्व विधायक के भाई रामनाथ यादव और उनके बेटे प्रमोद यादव पर जनपद न्यायालय ने कसा शिकंजा

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा में फरार चल रहे सपा पूर्व विधायक के भाई रामनाथ यादव और उनके बेटे प्रमोद यादव पर जनपद न्यायालय ने कसा शिकंजा,जनपद न्यायालय द्वारा जारी की गयी 82 crpc के तहत कुर्की की कार्यवाही,एसओ जसरथपुर श्रवण कुमार निगम और पुलिस ने पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के छोटे भाई रामनाथ यादव और प्रमोद यादव के घर अमृतपुर रघुपुर गाँव में कुड़की के कराए नोटिस चस्पा,अलीगंज विधानसभा से सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव गैंगस्टर एक्ट मामले में है एटा जिला जेल में, और उनके भाई जुगेन्द्र सिंह, रामनाथ सिंह यादव और प्रमोद यादव अभी है फरार,थाना जशरथपुर के गाँव अमृतपुर रघुपुर का मामला।

Bureau