जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह निलंबित

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा जिले में तैनात कृषि अधिकारी वीपी सिंह पर एक माह पहले श्रीनगर क्षेत्र के दुकानदार ने दुकान में दूसरी कंपनी के उत्पाद रखवाकर जबरन बेचने का दबाव बनाने और सुविधा शुल्क की मांग करने का आरोप लगाया था। इसके बाद रेलवे स्टेशन में खाद की रैक उतरने पर एक श्रमिक से मारपीट और पीसीएफ प्रबंधक से अभद्रता का मामला सामने आया था। एक पखवाड़े कस्बा जैतपुर निवासी शिवम खाद भंडार के रामभजन चौरसिया ने डीएम मनोज कुमार को शिकायती पत्र और बातचीत के ऑडियो सौंपकर कृषि अधिकारी पर सुविधा शुल्क मांगने व न देने पर लाइसेंस रद्द करने की बात बताई थी। जिस पर डीएम ने सीडीओ चित्रसेन सिंह को मामले की जांच सौंपी थी। जांच के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। गुरुवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह को निलंबित कर दिया है।