August 9, 2025

माफिया रामज्ञान यादव की 3 करोड़ 45 लाख संपत्ति को जिला प्रशासन ने किया कुर्क

 माफिया रामज्ञान यादव की 3 करोड़ 45 लाख संपत्ति को जिला प्रशासन ने किया कुर्क

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान )– ख़बर गाजीपुर से है। जहां आज सदर कोतवाली इलाके के महाराजगंज के इस्लामाबाद में माफिया रामज्ञान यादव के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत 3 करोड़ 45 लाख की संपत्ति के खिलाफ कुर्क की कार्रवाई की गई। दरअसल अवैध रूप से धनार्जित कर माफिया रामज्ञान यादव ने अपनी पत्नी, भाई और भाई की पत्नी के नाम से भू संपत्ति बनाई थी। जिसे आज सीओ सिटी गौरव कुमार के नेतृत्व में मुनादी कराकर कुर्क की कार्रवाई की गई है। वहीं सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गैगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत आज रामज्ञान यादव के खिलाफ कुर्क की कार्रवाई की गई है। रामज्ञान यादव के द्वारा 3 करोड़ 45 लाख की 4 संपत्तियां अवैध धनार्जित कर अपनी पत्नी, भाई और भाई की पत्नी के नाम से बनाई गई थी जिसके खिलाफ आज कुर्क की कार्रवाई की गई है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in