महोबा में जमीनों के खसरों के प्रिंट आउट उपलब्ध न कराए जाने से परेशान लेखपाल संघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में लेखपाल संघ अध्यक्ष शिवप्रसाद व मंत्री राकेश कुमार के नेतृत्व में लेखपालों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि राजस्व परिषद के आदेश के बाद भी लेखपालों को खसरों के प्रिंट आउट उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। जिससे खसरा फीडिंग का कार्य बंद हो गया है। प्रिंट आउट के अभाव में खरीफ फसली की स्थलीय पड़ताल नहीं हो सकी। आरोप लगाया कि तहसील के अधिकारी फसलों को ब्यौरा ऑनलाईन फीड करने का दबाव बना रहे हैं और प्रिंट आउट मांगे जाने पर व्यय राशि की अनुपलब्धता की बात कही जाती है जबकि खसरा प्रिंट आउट नहीं दिए जा रहे हैं।
बताया कि मेड़बंदी, अवैध अतिक्रमण चिंहांकन, भूमि विवाद निस्तारण के लिए स्थलीय जांच व पैमाइश के समय खसरा प्रिंट आउट की कॉपी जरूरी होती है। उन्होंने खसरा प्रिंट लेखपालों को तहसीलों से उपलब्ध कराने और अन्य समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में रवि गुप्ता, भूपेंद्र कुुमार, आरती वर्मा, अर्पित कुमार, दीपशिखा सचान, पंकज, महेंद्र आदि मौजूद रहे।