September 19, 2025
Breaking

चित्रकूट में तीर्थयात्रियों और दुकानदार में विवाद: सड़ी-गली मिठाई बेचने पर गाली-गलौच, इंस्पेक्टर को मौके पर भेजकर अधिकारी करा रहे जांच

 चित्रकूट में तीर्थयात्रियों और दुकानदार में विवाद: सड़ी-गली मिठाई बेचने पर गाली-गलौच, इंस्पेक्टर को मौके पर भेजकर अधिकारी करा रहे जांच

चित्रकूट/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इरफान खान)–चित्रकूट के खोही जलेबी वाली गली में सडी गली व बदबूदार मिठाई बेचने को लेकर तीर्थयात्रियों का दुकानदार से विवाद हो गया। तीखी नोंकझोंक के बीच तीर्थयात्रियों ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने पहले मानक विहीन मिठाई दी विरोध करने पर परिजनों के साथ अभद्रता कर गाली गलौज भी किया। आरोप लगाया कि विभागीय सांठ-गांठ से ही दुकानदार मनमाने तरीके से खाद्य सामग्री बेचकर सबकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मिलावट कर बेची जाती हैं मिठाईयां धर्मनगरी के परिक्रमा मार्ग सहित जिलामुख्यालय, कस्बों में दुकानों में मिलावट कर मिठाइयां बेचने का कारोबार चलता है। मिठाइयों को खुले में भी रखकर बेचने से बीमारी भी फैलने की संभावना बनी रहती है। झांसी के श्रद्धालु राजेश पटेल, राजन पटेल ने बताया कि वह अपने प्रयागराज निवासी रिश्तेदार सुरेश व संगम के साथ परिक्रमा कर रहे थे। जलेबी वाली गली खोही में एक मिठाई की दुकान से मिठाई ली। मिठाई खाने के बाद उससे कुछ बदबू महसूस हुई तो इसका विरोध किया। इस पर दुकानदार भड़क गया। यात्रियों ने खाद्य विभाग में की शिकायत तीर्थ यात्रियों ने खुले में रखी मिठाई पर मक्खियां भिनभिनाने और बदबूदार मिठाई बेचने की शिकायत करने की बात कही। खाद्य अभिहीत एवं औषधि प्रशासन विभाग के जिला खाद्य अभिहीत अधिकारी सीआरप्रजापति ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है। जिस इंस्पेक्टर के क्षेत्र का मामला है उसे मौके पर भेजा जाएगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in