बिजनौर के नूरपुर में दिनदहाड़े मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर के नूरपुर में दिनदहाड़े मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई ना होने से स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात बयां की है। नूरपुर कस्बे के चारों ओर चल रहे अवैध खनन से उड़ रही धूल से राहगीरों का निकलना दुश्वार हो चला है।
सुबे में सीएम योगी आदित्यनाथ की दूसरी बार सरकार बनने के बाद माफियाओं पर शिकंजा कसने की मुहिम छेड़ी गई थी।लेकिन बिजनौर जनपद के नूरपुर में खनन माफिया सीएम योगी के आदेश को खुली चुनौती दे रहे हैं। दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में परमिशन के नाम पर नूरपुर में चांदपुर मार्ग पर बांण के पुल के पास व अन्य कई जगह अवैध रूप से खनन का काला कारोबार किया जा रहा है। जमीन की छाती फाड़ कर किए जा रहे इस काले कारोबार से कस्बे वासियों में काफी नाराजगी है लोगों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद कार्यवाही की मांग की है वहीं इस मामले में चांदपुर एसडीएम मांगे राम चौहान ने जांच कर कार्रवाई करने की बात भी की है फिलहाल दिन के उजाले में हो रहे खनन से स्कूली छात्र छात्राओं और राहगीरों पर मौत मंडरा रही है।