अवैध पानी के पाउच पैकिंग कर बांटी जा रही बीमारियां

जाफ़री इंटरप्राइजेज की हठ धर्मी के आगे नतमस्तक दिख रहा प्रशासन
लखीमपुर खीरी:–कस्बा गोला में अलीगंज रोड पर गैर कानूनी तरीके से पॉलिथीन पाउच में पानी पैक कर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है जबकि सरकार की तरफ से पॉलिथीन बैन है और पाउच में पानी पैक करना कानूनी तौर पर गलत है लेकिन कस्बा गोला में अलीगंज रोड पर गंगाजल आर ओ प्लांट में धड़ल्ले से पानी पाउच पैकिंग किया जा रहा है बताया जाता है कि उक्त प्लांट का सरकार की तरफ से न हीं कोई रजिस्ट्रेशन है और ना ही पानी पाउच पैक करने का कोई परमिशन है ।
सरकार द्वारा कई बार पॉलीथिन के प्रयोग पर पाबंदी लगाई जा चुकी है पॉलीथिन का प्रयोग करना अवैध है आर ओ प्लांट में धड़ल्ले से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
पानी पाउच पैकिंग कराने वाले कारोबारी कि हटधर्मी चरम पर इस तरह है कि विभाग द्वारा कई बार सैंपल भी लिया गया और विभागीय कार्यवाही भी की गई लेकिन वह पानी पाउच कारोबारी के लिए बौनी साबित हुई गंगाजल आर ओ प्लांट धड़ल्ले से चल रहा है पाउच पॉलिथीन में पैक कर बेचे जा रहे हैं लोगों में बीमारियां बढ़ने का खतरा बना हुआ है। जबकि भारत सरकार भारतीय नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए दिन प्रतिदिन नई नई योजनाएं चला रही है और नागरिकों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए व्यवस्थाएं कर रही है ।
लेकिन व्यापारी सरकार की मंशा को पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं ज्ञात हो कि किसी भी चीज की पैकिंग के लिए सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन एवं अनुमति पत्र आवश्यक है वह चाहे खाने पीने की वस्तु हो या अन्य कोई वस्तु हो खाने पीने की वस्तुओं के लिए सरकार द्वारा काफी सावधानी बरतने का आदेश है लेकिन आर ओ गंगाजल पानी पाउच पैकिंग करने वाले मोटा मुनाफा कमाने के फिराक में लोगों के जीवन के साथ मन मर्जी का रवैया अपनाए हुए हैं अब देखना यह है सरकार द्वारा बनाए गए कानून और सरकार की शक्ति इन कारोबारियों के खिलाफ असरकारक होगी या इन व्यापारियों के सामने सरकारी तंत्र नतमस्तक हो जाएगा।