नकारा गांव में हुई चोरी का 24 घण्टे में खुलासा

लखीमपुर खीरी: (नूरुद्दीन)-मैगलगंज खीरी कोतवाली क्षेत्र के नकारा गांव में चोरी का 24 घण्टे में खुलासा चोर सहित चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।बता दें कि 24 मई मंगलवार की रात नकारा गांव में हुई चोरी का खुलासा करते हुये घटना में शामिल चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोर की निशानदेही पर चोरी किये गए गहने सिक्के आदि व्यापारी की दुकान से बरामद किये ।
कोतवाली निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया नकारा गांव निवासी गोविंद सिंह के घर का ताला तोड़ कर कमरे की अलमारी में रखे गहने व नगदी चोरी हो गई थी घटना वाले दिन घर स्वामी सपरिवार लखनऊ में थे घटना की सूचना उन्हें पड़ोसियों से मिली वापस गांव आये तो देखा घर का ताला तोड़ कर चोरी हुई है जिसकी लिखित सूचना पुलिस को दी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये गांव के ही निवासी सोमपाल सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की बात स्वीकारी और बताया कि वो नशे का आदि है ।
जिसके चलते उसने अपने ताऊ गोविंद की अनुस्थिति में उनके घर चोरी की ओर चोरी किये गये गहने आदि मैगलगंज सरार्फा व्यापारी सचेन्द्र सिंह की दुकान पर बिक्री कर दिये पुलिस ने सोमपाल की निशानदेही पर सरार्फा व्यापारी की दुकान से चोरी किये गये गहने आदि बरामद करते हुये दुकान स्वामी को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।