August 13, 2025

डीआईओएस ने जारी किया 36 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयो को नोटिस, मचा हड़कंप

 डीआईओएस ने जारी किया 36 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयो को नोटिस, मचा हड़कंप

माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेवसाइट पर विद्यार्थियों की जानकारी अपलोड न करने पर जारी हुआ नोटिस

समयबद्ध फीडिंग न करने वाले विद्यालयों की जाएगी मान्यता : डीआईओएस

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)– खीरी में शासन के निर्देशानुसार कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों का मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी माध्यमिक शिक्षा परिषद की साइट पर अपलोड नहीं करने वाले 36 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय को डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने नोटिस निर्गत करते हुए सचेत किया कि यदि वे कल तक कार्य पूर्ण नहीं करेंगे तो मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने सभी 36 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि शासन-विभाग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज की वेवसाइट पर विद्यालय में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी निर्धारित लिंक पर अपलोड करनी थी, परन्तु 36 विद्यालयों द्वारा उक्त कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण नही किया, जबकि उनके स्तर से प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप, वेविनार एवं समीक्षा बैठकों में आप को निर्देशित किया जाता रहा है। उक्त कृत्य से जनपद की छवि धूमिल हुयी है। प्रतीत होता है आप शासन-विभागीय आदेशों की अवहेलना के आदी हो चुके है।

उन्होंने पत्र के जरिए पुनः संबंधित विद्यालयों को निर्देशित करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज की वेवसाइड पर विद्यालय में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी निर्धारित लिंक पर अपलोड करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में यह समझा जायेगा कि आप उक्त कार्य में रूचि नही ले रहे हैं एवं आपके विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही प्रचलन में लायी जाएगी जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।

इन विद्यालयों को जारी हुआ नोटिस

नालन्दा पीएसएस इंटर कॉलेज मछली खीरी, गुरूनानक उमावि अमृतपुर, कन्हैया इण्टर कालेज बेहजम, आर पी इंटर कालेज सहदेवा मोहमदी, विनायक इण्टर कालेज बांकेगंज, आदर्श इण्टर कालेज बरबर, माया देवी पब्लिक स्कूल देवरी, स्व०गंगादीन स.शि.नि. इण्टर कॉलेज नीम गांव, आदर्श इण्टर कालेज मितौली, आरपीएस इण्टर कालेज बाजुआडीहा, एसबी पटेल इण्टर कालेज बेहजम, एपीएस इण्टर कालेज भूलनपुर, गोमती इण्टर कॉलेज ढखवा, राजीव सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल साचिगवा मोहम्मदी, युगधा देवी इण्टर कालेज मिर्जापुर, एसएसएमवीएम गर्ल्स इण्टर कालेज नीमगाॅव,लालजी प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज बम्हनपुर,अनीता कन्या उमा बैरागर, राठौर मिशन बालिका इन्टर कॉलेज कल्लुआमोती, सिद्धार्थ इण्टर कालेज बरगदिया, सरजू सरस्वती विद्या मन्दिर बेलराया, जेपीजीएचएस संसारपुर, कुंवर भवानी गर्ल्स इण्टर कॉलेज महेवागंज, मिश्री लाल हाईस्कूल मढियाबाजार, अनन्त राम इण्टर कालेज, अमीरूल इण्टर कालेज लखीमपुर, किड्स ऐन टीन्स इण्टर कॉलेज ओयल, लक्ष्मण प्रसाद राज इण्टर कॉलेज अल्लीपुर, महेंद्र राष्ट्रीय शिक्षा सदन इण्टर कॉलेज मोहन नगर, सरवती देवी कन्या इण्टर कालेज रंगीला नगर, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गोला, जानकी देवी बाल विद्या मन्दिर गोला, राधा कृष्णा विद्या मन्दिर बरबर, उस्मानी पब्लिक इण्टर कालेज महेवागंज, भज्जा लाल बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बचगावां, बाबे के पब्लिक इण्टर कालेज चपरतला।

Bureau