वर्षों से जर्जर पड़े शौचालय बच्चों को शौच के लिये जाना पड़ता है बाहर

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)–विकास खंड पहला के ग्राम पंचायत ठठेरिया में माध्यमिक विद्यालय में करीब 8 वर्षों से शौचालय जर्जर हालत में हे तथा बच्चों के शौच जाने के लिए कोई व्यवस्था नही हे तथा विद्यालय की बाउंड्री में तार भी नहीं लगे है। इस माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य छाया वर्मा सहायक टीचर फैयाज अहमद सहित दो ही टीचर है। जबकि तीन टीचर होना अनिवार्य है।जिससे विद्यालयमें सही ढंग से पढ़ाई भी नहीं हो पाती है एक टीचर सरकारी काम से ही लगा रहता है। खंड शिक्षा अधिकारी पहला दिपेश कुमार बताया इस समस्या को लेकर कई बार मैंने लिखित प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुईग्राम प्रधान ठठेरिया की लापरवाही से बच्चों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है तथा स्कूल की बाउंड्रीवाल में तार तथा गेट व भी सही से नहीं बना है।एक तरफ सरकारलाखो रुपए शिक्षा व्यवस्था पर खर्च कर रही है वही दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की जड़ बने प्रधान बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हे तथा सामुदायिक शौचालय मैं भी बहुत सारी गंदगी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। और साफ सफाई का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में ए डी ओ पंचायत दयाराम भारतिया पहला ने बताया की अधूरे पड़े शौचालय की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाएगी और बच्चों को सभी प्रकार की स्कूल संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।