September 19, 2025
Breaking

डीआईजी रेंज की आने वाले शुक्रवार को हंगामा करने की सोचने वालों को चेतावनी

 डीआईजी रेंज की आने वाले शुक्रवार को हंगामा करने की सोचने वालों को चेतावनी

मुरादाबाद:(शाहरूख हुसैन)–उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 10 जून को जुम्मे की नमाज़ के बाद भाजपा की पर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा मोहम्मद साहब पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया था, इस दौरान बिना अनुमति के प्रदर्शन करने से रोकने पर हंगामा हुआ था, जिस पर योगी सरकार ने सख्त एक्शन लेने के दिशा निर्देश देते हुए मुरादाबाद पुलिस को सख़्त कार्यवाही करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाना मुगलपुरा में 10 नामज़द व 80 अज्ञात हंगामा करने वाले सहित 90 लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, अभी तक तक पुलिस ने 40 अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल जेल भेज चुकी है।अब फ़िर आने वाले जुम्मे को लेकर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने स्पष्ट कर दिया है कि मंडल में खुराफात करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा, सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी की जा रही है।

पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, मुरादाबाद मंडल के अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है। मुरादाबाद में अब तक 40 लोगों को जेल भेजा जा चुका है आगे की कार्यवाही की जा रही है एवं प्रत्येक थाने पर शांति समिति की बैठक संभ्रांत लोगों के बीच बैठकर की जा रही है और आगामी शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोग शांति बनाए रखें किसी ने भी शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसे बक्शा नही जायेगा, ऐसे लोगो की मदद करने वाले का नाम सामने आएगा तो उस पर भी बड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Bureau